जोधपुर, जिले की खेड़ापा पुलिस ने गुजरात से अवैध रूप से परिवहन कर लाया गया 24 हजार लीटर नकली डीजल (बेस ऑयल) से भरा टैंकर जब्त करते हुए चालक को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों, शराब माफियों, मिलावट खोरी एवं संगठित अपराधों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी वृताधिकारी व थानाप्रभारियों को निर्देश दे रखे हैं।

इसी क्रम में खेड़ापा थानाप्रभारी राजीव भादू को मुखबिर से सूचना मिली कि मोरनावड़ा निवासी कानाराम जो गुजरात से नकली डीजल अवैध रूप से मंगवाकर बाजार में बेचकर कालाबाजारी कर रहा है और आज उसने नकली डीजल का टैंकर गुजरात से भरकर मंगवाया है, जो अभी कस्बा सोयला के पास हाईवे के किनारे पर खड़ा है और खाली करने की फिराक में है।

मुखबिर से मिली सूचना को पुख्ता करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार के निर्देशन मेें वृताधिकारी वृत्त भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डुकिया व खेड़ापा थानाप्रभारी राजीव भादू मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जोधपुर-नागौर हाईवे पर कस्बा सोयला के पास हाईवे के किनारे खड़े एक संदिग्ध टैंकर को चैक किया।

टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें करीब 24 हजार लीटर अवैध नकली डीजल (बेस ऑयल) मिला। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपए है। जिसके बाद खेड़ापा थाना पुलिस ने टैंकर चालक जालोर जिले के बागोड़ा थानान्तर्गत राह निवासी गुलाम खां पुत्र इस्माइल खां को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

ये थे टीम में शामिल

ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि 24 हजार लीटर अवैध नकली डीजल पकड़ऩे की कार्यवाही में उपअधीक्षक भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया, खेड़ापा थानाप्रभारी राजीव भादू, हैड कांस्टेबल डालाराम, माधाराम, रामनिवास, कांस्टेबल राजेंद्र व राकेश की सराहनीय भूमिका रही है। जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़े :- फलोदी जेल से फरार एक और बंदी गिरफ्तार