नाकाबंदी में 227 वाहन की चैकिंग

53 संदिग्ध लोगों का पर्चा बी भरा

जोधपुर,नाकाबंदी में 227 वाहन की चैकिंग।अपराध व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर पूर्व व पश्चिम जिले की समस्त थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम 7 से रात 11 बजे तक चैकिंग अभियान चलाया। इसके तहत राजकोप ऐप पर 159 व्यक्ति का फोटो मिलान कर 53 संदिग्ध लोगों का पर्चा बी भरने की कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें –रेलवे पुलिस ने सोने से भरा बैग महिला को लौटाया

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 227 वाहन चैक किए। इसमें से शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए आठ चालक पर 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई। चैकिंग के दौरान पांच बंपर और तीन काले शीशा लगे वाहनों के चालान बनाए गए।