पंजाबी विषय परीक्षा में 21 प्रतिशत ने लिया हिस्सा
प्रतियोगी परीक्षा-2022
जोधपुर,राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की ग्रुप-सी पंजाबी विषय की परीक्षा जोधपुर शहर के 1 परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की गई।
परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर-प्रथम) डॉ.भास्कर विश्नोई ने बताया कि इसमें जोधपुर जिला मुख्यालय पर ग्रुप-सी में पंजाबी विषय परीक्षा में कुल 100 अभ्यर्थियों में से 21 अभ्यर्थी (21 प्रतिशत) उपस्थित तथा 79 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या काॅलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
इस परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल सम्पादन के लिए एक सतर्कता दल का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। पेपर वितरण के लिए एक उप समन्वयक नियुक्त किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews