Doordrishti News Logo

जोधपुर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 21 स्थित सेंट एसेंट स्कूल में कोरोना वैक्सीन का शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक पार्षद नरेंद्र फितानी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 200 लोगों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, उपमहापौर किशन लढ़ा, पार्षद फतेहराज मांकड़, विक्रमसिंह पंवार, प्रमिला गहलोत, महेश परिहार, अजय सिंह, समाजसेवी राम तोलानी, भरत आवतानी, संजय मेहता, श्याम आहूजा, महेंद्र गुर्जर, उत्तम झामनानी, संजय रामनानी, प्रदीप कोटवानी, राजू संभवानी, ललित पारवानी, भास्कर लखमेरा, संजय मेवाडा, वीना गेहानी, विमला गहलोत, नारायण खटवानी, दिलीप सिंह, मोहित केशवानी, प्रदीप गोयल, हेमू जानयानी, कमलेश लिमानी, प्रीतम, रवि जसवानी, धर्मानारायण माथुर, रणजीत, सरोज दवे, लीलादेवी, विजय आदि उपस्थित थे। शिविर में पर अपनी सेवाएं देने वालों का सम्मान किया गया। निगम इंस्पेक्टर विजेंद्र. सफाईकर्मी मनोज, मालजी सागर आदि ने सेवाएं दी।

ये भी पढ़े :- शहर विधायक मनीषा पंवार ने पुलिस कर्मियों को पहनाए मास्क व फेश शील्ड