जोधपुर, कोरोना महामारी के संकट से निजात पाने तथा संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता आने लगी है। आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार को नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 6 के कमला नेहरू नगर क्षेत्र स्थित माहेश्वरी भवन पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन एवं जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला मंडल पश्चिमी क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

200 people get vaccinated in Covid vaccination camp

शिविर में 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदणा भाकर की मेडिकल टीम की डाॅ. मृदुल पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में एएनएम लीलावती त्रिवेदी, ममता देवड़ा, मंजु गोयल और एलएचबी कविता कुशवाह ने सेवाएं दी।

200 people get vaccinated in Covid vaccination camp

माहेश्वरी समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह ने बताया कि समाज की ओर यह दूसरा शिविर है जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे पूर्व रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में प्रथम शिविर आयोजित हुआ जिसमें भी करीबन 200 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

200 people get vaccinated in Covid vaccination camp

उपमहापौर किशन लड्ढा ने समाज द्वारा आयोजित जनोपयोगी शिविर के लिए समाज की महिला मंडल का आभार जताया और आमजन को बिना किसी भ्रांति के आगे आकर अतिशीघ्र टीका लगवाने और कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सजगता व सतर्कता बरतने की अपील की।

जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला मंडल की सहसचिव निशा पुंगलियां ने बताया कि शिविर का आयोजन कोरोना गाइडलाइंन की पालना करते हुए गणमान्य अतिथि नगर निगम दक्षिण के उपमहापौर किशन लड्ढा, माहेश्वरी समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह, पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष पुखराज फोफलियां, पार्षद अनिल गट्टानी, क्षेत्रीय पार्षद लहरी देवी, पार्षद पूजा राठी, नीरज मुंदड़ा, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वरी भुतड़ा, प्रदेश सचिव कमला मुंदड़ा, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष सुनिता जैसलमेरिया, सचिव अल्का जौहरी, कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी सहित सुरज माहेश्वरी, भारती राठी, आरती भुतड़ा, शांति लोहिया, पुष्पा शारडा, सुशीला राठी, मनीषा मुंदड़ा, किरण लाहोटी आदि की मेजबानी में हुआ।