जोधपुर, शहर के एक व्यापारी की फर्म की जांच करने के नाम पर शातिर ने ऑनलाइन खाते से 20 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई की और रूपयों को फिर से खाते में रिफंड करवा दिया।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि शास्त्रीनगर ए सेक्टर 255 में रहने वाले जितेंद्र मेहता की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 13 मई को किसी शख्स ने ऑनलाइन उसकी फर्म जांच की बात हुई थी। तब शातिर ने खाते से 20 हजार रूपए डेबिट कर डाले। इस पर आईटी एक्ट में केस दर्ज कर साइबर टीम के कांस्टेबल विक्रम एवं धर्माराम ने साइबर प्जेटफार्म पर संपर्क साध कर खाते में फिर से रकम को रिफंड करवा दिया। मेहता ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए आभार जताया।
आमजन की सजगता के लिए पुलिस ने जारी की गाइड लाइन
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर साइबर क्राइम यूनिट की तरफ से आमजन के लिए सजगता बरतने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसके लिए आमजन को सोशल मीडिया पर किसी भी अंजान शख्स से वीडियो कॉलिंग के मार्फत बातचीन करने, दोस्ती स्वीकार किए जाने से इंकार किया गया है।
महिलाएं सोशल मीडिया पर चेट कर आमजन के साथ किसी भी प्रकार से खिलवाड़ कर सकती हैं। वे ब्लैक मेलिंग का शिकार बना सकती हैं। आमजन को सजगता बरते जाने को लेकर कहा गया कि वे किसी प्रकार के धमकी भरे कॉल आने और ब्लैकमेल होने की आशंका में पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर 100 या वाटसएप नंबर 9530440800 पर सूचना दें।
>>> अवैध पिस्टल व दो कारतूस सहित युवक गिरफ्तार