जोधपुर, ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर एवं बीकानेर थिएटर,आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल के मिलित सहयोग में “20 BYE 20” शीर्षक ऑनलाइन स्टूडियो आर्ट कैंप का समापन उत्सव वेबिनार के ज़रिये अनुष्ठित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड
कल्चर के सदस्य केशव वारनोति ने किया। लोकायन, बीकानेर के निर्देशक गोपाल सिंह ने सभी कलाकारों के द्वारा बनाये गए चित्रकलाओं की बहुत प्रशंसा की एवं भविष्य में इन्ही चित्रों को वेबसाइट के ज़रिये प्रदर्शित करने का विचार व्यक्त किया। जयपुर के कवि व चित्रकार अमित कल्ला ने कहा की इस कला शिविर का विचार पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। दिल्ली के चित्रकार अनूप चाँद ने बताया की
2021 हमारे लिए नई उम्मीद लेकर आएगा। वरिष्ठ चित्रकार प्रदोष सवाईं ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से सालभर का अधूरा सपना पूरा हुआ। फरवरी के महीने उनके द्वारा आयोजित 20 कलाकारों को लेकर 2 x 2 फीट के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से वह प्रदर्शनी नहीं हो पाई,जो अब इस कार्यक्रम से पूरा हुआ। इंदौर के कलाकार अवदेश यादव के लिए स्टूडियो आर्ट कैंप पहली अनुभूति थी। इस अवसर पर कलाकार दिलीप मल्लिक, रेहमान पटेल, जयप्रकाश चौहान, मनोज संधा, येथी कासरगोड, किशोर नायक, अजित मना, टिकम खंडप्पा और किरण शेरख़ाने ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में ईस्टर्न फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप्त दास ने सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा की यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ। इस कोरोनाकाल में ईस्टर्न फाउंडेशन द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रम से यह सबसे अनोखा था और आनेवाला पल पूरी दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन लाएगा। संपादक मनोज संधा ने सभी चित्रकार व पत्रकारों को धन्यवाद दिया।