भाविप मुख्य शाखा का 2 दिवसीय महिला उद्यमिता मेला आयोजित

जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से महिला उद्यमिता मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का विधिवत उद्घाटन महापौर वनिता सेठ ने किया।

यह भी पढ़ें – आपसी विवाद के चलते मारपीट के केस दर्ज

इस अवसर पर महापौर ने महिलाओं को पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़कर कार्य करने के प्रेरणा दी। प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने और अधिक व्यापक और प्रांतीय स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।माहेश्वरी जनपयोगी भवन में आयोजित दो दिवसीय मेले के में एक ही छत के नीचे घरेलू उत्पाद पापड़, बाडिया,सेवइयां,विभिन्न तरह की नमकीन,मसाले,साबुन,सर्फ,ड्रेस मटेरियल,साड़ियां, कुर्तियां,सूट्स, कश्मीरी व लखनवी मटेरियल, ज्वेलरी,मार्बल आइटम मनिहारी का सामान,तस्वीर,बैग्स,मुखवास के साथ-साथ त्योहार को ध्यान में रखते हुए राखिया,रेजीग आर्ट आइटम, तीज हेतु सत्तू भी उपलब्ध है।

जिला उद्योग केंद्र जोधपुर की तरफ से उपायुक्त पूजा मेहरा व उनके स्टाफ की तरफ से महिलाओं की व्यवसाय संबंधी जानकारी के लिए स्टाल लगाई गई। परिषद की ओर से होम्योपैथिक कैंप एवं मेडिकल कैंप इसी भवन में रखा गया।फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट योजनाओं की जानकारी की भी स्टॉल लगाई गई है।

कार्यक्रम के आरंभ में शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला एवं सचिव राजेंद्र मंत्री ने सबका स्वागत किया। प्रांतीय वित सचिव रामा किशन भूतडा,संस्थान अध्यक्ष हरि माहेश्वरी,उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतडा,राजेंद्र शाह राठी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छावाहा, महिला प्रमुख शोभा आंचलिया, जिला महिला प्रमुख सूरज माहेश्वरी, मेला संयोजक प्रेरणा मंत्री,डॉ कमला कैला,उमाकाबरा,नीरज मूंदड़ा,सुभाष धूत,रमेश मेहता,कमल धूत,पवन राठी,मुकेश राठी, हरिप्रकाश लोहिया नीता जैन,रेनू नेपालिया,तरुणा बिड़ला,श्याम कैला के साथ बड़ी संख्या में शाखा अन्य शाखाओं के सदस्य तथा महिला शक्ति उपस्थिति थीं।

यह भी पढ़ें – ट्रक चालक व खलासी के साथ मारपीट कर नकदी छीनी

पदाधिकारी व अतिथियों द्वारा मेले के सभी स्टॉल का अवलोकन कर महिला शक्ति को प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन में डॉक्टर एसी एच माथुर एवं गौरव गुप्ता द्वारा मेडिकल सेवाएं दी गई। मारवाड़ी युवा मंच जोधपुर मयूर ध्वज के तत्वाधान में होम्योपैथिक कैंप में137 लोगो ने निशुल्क जांच करवाई व दवाइए वितरित की गई।