एनडीपीएस में 2 और आर्म्स एक्ट में 1 कार्रवाई

  • कमिश्नरेट में नाकाबंदी अभियान
  • 52 वाहन चालकों पर कार्रवाई

जोधपुर,एनडीपीएस में 2 और आर्म्स एक्ट में 1 कार्रवाई।शहर में रविवार को अवैध गतिविधियों और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट में 24 घंटे नाकाबंदी का अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें – धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत 14 दिसंबर को दोपहर 3 से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक चिह्नित स्थानों पर हथियारबंद सघन नाका बंदी की गई।

इसमें संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। इस दौरान अवैध मादक पदार्थों,अवैध शराब,अवैध हथियार और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सभी एसीपी द्वारा अपने-अपने सर्किल में दिए गए टास्क अनुसार अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए ब्रीफ कर 6 पारियों में चार-चार घंटे पारी अनुसार चिह्नित नाकाबंदी पॉइंट पर कार्रवाई करने के लिए रवाना किया गया।

इसमें जिला पूर्व,जिला पश्चिम पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने सघन नाकाबंदी कर 52 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत चालान बनाने की कार्रवाई की। प्रताप नगर व डांगियावास थाना पुलिस ने एनडीपीएस में 1-1 कार्रवाई की। झंवर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 1 और बासनी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 1 कार्रवाई की।