बगैर लाइसेंस पटाखे की दुकान लगाई 18.5 किलो पटाखे जब्त, केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बगैर लाइसेंस पटाखे की दुकान लगाई 18.5 किलो पटाखे जब्त,केस दर्ज। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र गणेश चौराहा के पास में बगैर लाइसेंस संचालित एक पटाखा दुकान पर पुलिस ने रेड दी। दुकान से 18.5 किलो बिना लाइसेंसी पटाखे जब्त किए गए। दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज किया गया।
पानी के टांके में गिरने से मासूम की मौत
प्रतापनगर सदर पुलिस को सूचना मिली कि गणेश चौराहा के पास में अवैध रूप से पटाखे की दुकान संचालित हो रही है। इस पर एएसआई ढलाराम मय जाब्ते के वहां पहुंचे। दुकानदार हुडको क्वार्टर निवासी संतोष पुत्र उदवदास को लाइसेंस के बारे में पूछा तब उसने अनभिज्ञता जाहिर कर दी।इस पर दुकान से 18 किलो 540 ग्राम पटाखें जब्त किए गए। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में केस बनाया गया।