Doordrishti News Logo

पिकअप में भागे तस्कर तलाश जारी

जोधपुर, जिले की भोपालगढ़ पुलिस ने एक खेत से अवैध रूप से 162 किलो डोडापोस्त बरामद किया है। यह डोडापोस्त 16 कट्टों में भरा था। तस्करों को पुलिस की भनक लगने पर वे खेत में फेंक कर भाग निकले। तस्कर किसी पिकअप में सवार होकर आए थे। पुलिस ने इनकी पहचान की है और अब तलाश की जा रही है।

भोपालगढ थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने मुखबिर से मिली सूचना पर भोपालगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से डोडापोस्त की तस्करी में लिप्त नाड़सर भोपालगढ निवासी दिनेश पुत्र चैनाराम माली, सेवाघर निवासी जसुराम पुत्र रामपाल माली, भोपालगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र भंवरलाल माली एक पिकअप में अवैध डोडापोस्त लेकर सुरपुरा मार्ग से निकले हैं। इन लोगों ने एक खेत में डोडापोस्त को फेंका है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक तस्कर भाग निकले। पुलिस ने खेत से 162 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद किया। तस्करों की पहचान की गई है। इनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढें – यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: