• महिला गार्ड के आंखों में डाली मिर्ची
  • जेल कर्मचारियों से की मारपीट
  • भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद
  • स्कार्पियो से भागे सभी
  • जिले भर में पुलिस ने की नाकेबंदी

फलोदी, जोधपुर जिले के फलोदी जेल से सोमवार रात 16 बंदी फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल से पहले एक बंदी महिला गार्ड की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर भागा इसके पीछे 15 और बंदी भाग गए। भागने वालों में अधिकांश नशा और तस्करी के आरोप में बंद थे।फलोदी थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की।

16 prisoners escaped from Phalodi jail

घटना के तुरन्त बाद जोधपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर सभी रास्तों पर नाका बंदी कर दी है।डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में सभी थाना अधिकारी नाकाबंदी पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार फलोदी उपकारागार में रात 8 बजे बंदी ने महिला गार्ड के आंखों में सब्जी फेंकी जिससे वह घायल हो गई। कुछ बंदियों ने जेल कर्मियों से मारपीट कर भाग गए।

घटना के समय जेल में एक महिला गार्ड मधु व ति पुरुष गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे और चार गार्ड अवकाश पर थे।भागने वाले बंदियों में 3 बिहार के और फलोदी, बाप, लोहावट के हैं। ज्ञात हो कि इस जेल में अनियमितता पाए जाने पर महानिदेशक जेल ने यहां के जेलर,दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया था। एक नए डिप्टी जेलर मंगलवार को ही जॉइन करने वाले हैं।

ये हुए फरार

1-सुखदेव पुत्र रामूराम निवासी लोहावट, धारा 302।
2-जगदीश पुत्र विशनाराम निवासी बाप,एनडीपीएस।
3-शौकत अली पुत्र नूर मोहोम्मद निवासी देदासरी थाना बाप,302 भादसं।
4-अशोक पुत्र जैता राम निवासी लोहावट,302 भादसं।
5-प्रेम पुत्र रामरखराम निवासी जालोड़ा थाना लोहावट,एनडीपीएस।
6-अनिल पुत्र शंकर लाल निवासी जालुवाला थाना नोख जिला जैसलमेर,एनडीपीएस।
7-प्रदीप पुत्र बलवंता राम निवासी मतोड़ा,302 भादसं।
8-राज कुमार पुत्र महेंद्र राम निवासी सौदागर टोला थाना आलम नगर मध्यपुरा बिहार,9/51वन अधिनियम।
9-मोहन पुत्र बगड़ू राम निवासी खिदरत थाना बाप,एनडीपीएस।
10-श्रवण पुत्र सुखराम निवासी एकलखोरी थाना ओसियां, एनडीपीएस।
11-मुकेश पुत्र भगवानाराम निवासी भजननगर लोहावट,एनडीपीएस।
12-शिवप्रताप पुत्र बगड़ू राम निवासी खारा फलोदी,एनडीपीएस।
13-शंकर पुत्र भगीरथ राम निवासी भजन नगर लोहावट,307 भादसं।
14-हनुमान पुत्र तुलछाराम निवासी ढढू फलोदी,307 भादसं।
15-महेंद्र पुत्र पपूराम निवासी ख़िदरत थाना बाप,एनडीपीएस।
16-श्यामलाल पुत्र मदन लाल निवासी बिराणी थाना भोपालगढ़, एनडीपीएस।