158 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत

  • मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
  • संचालन के लिए 1462 नए पद मंजूर

जयपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 158 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने,3 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 1 नया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ ही उन्होंने क्रमोन्नत एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी के 162,नर्स द्वितीय श्रेणी के 324,महिला स्वास्थ्य दर्शिका के 162,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4,फार्मासिस्ट के 162, लेब टेक्नीशियन के 162,वार्ड ब्वॉय के 324 एवं सफाई कर्मचारी के 162 पदों सहित कुल 1462 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

ये भी पढें- बीकानेर में 1 नवीन संस्कृत विद्यालय खुलेगा,प्रदेश के 18 संस्कृत विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

प्रस्ताव के अनुसार,जोधपुर,बाड़मेर, सीकर,जयपुर,अलवर,नागौर,भरतपुर, भीलवाड़ा,राजसमन्द,दौसा,पाली, अजमेर,उदयपुर,बांसवाड़ा,जैसलमेर, झुंझुनं,जालौर,डूंगरपुर,हनुमानगढ़, धौलपुर,श्रीगंगानगर,चूरू,चित्तौड़गढ़, करौली,बीकानेर,टोंक एवं प्रतापगढ़ जिलों में विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया गया है। इसके अतिरिक्त भरतपुर के बसई,डूंगरपुर के घाटी मौहल्ला व करौली के काछीपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बाड़मेर शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने को मंजूरी दी गई है।

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश का स्वास्थ्य ढ़ांचा सुदृढ़ होगा एवं आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में बजट वर्ष 2023-24 में घोषणा की गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews