जोधपुर, प्रोफेसर डॉक्टर अयूब खान के जन्मदिन के अवसर पर कलाल मेवाड़ा बगेची मे 155 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। कांग्रेस के 36 वर्ग के युवाओं द्वारा रक्तदान कर किया प्रत्यक्ष और परोक्ष सहयोग दिया गया।

प्रोफेसर जन्मदिन रक्तदान

वार्ड 8 पार्षद भरत आसेरी की टीम, अयूब, धर्मेंद्र राठौड़, बबलेश गुर्जर, कमल देवड़ा, साजिद, अनु और जिनगर समाज सयुंक्त महासभा के पदाधिकारियों, जिनगर शिक्षा समिति के पदाधिकारी, आदर्श जिनगर विकास समिति के पदाधिकारी, कुड़ी जिनगर समाज के पदाधिकारी द्वारा प्रोफेसर अयूब का माला दुपटा ओड़ाकर स्वागत किया गया।

प्रोफेसर जन्मदिन रक्तदान

इस अवसर पर जिनगर समाज के पुखराज सांखला और पुखराज जांगिड़ वरिष्ठ कोंग्रेसी का भी जन्मदिन मनाया गया। पार्षद प्रदीप पवार, विशाल सांखला, भगीरथ मेघवाल, भंवर कड़वा, सत्तार, साहिन अंसारी, जाहिद, वासीर खान,

अख्तर इरफ़ान बेली, जाकिर मारवाड़, हकीम मारवाड़, इल्यास, पूरन सिंह राजपुरोहित, गणपत सिंह चौहान, शांति माल मेहता, जफ़र खान मारवाड़ और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

>>> निराश्रितों की शिक्षा का खर्च वहन करें विश्वविद्यालय-एबीवीपी

Amazon