Doordrishti News Logo

जोधपुर, स्वर्गीय ठेकेदार मांगीलाल प्रजापत (राजग) साधीन वाले की याद में उनकी धर्मपत्नी मांगी देवी, पुत्र श्रवण कुमार व पौत्र विज्ञान प्रजापत द्वारा 150 लीटर का वॉटर कूलर (आरो फिल्टर) महात्मा गांधी अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में भेंट किया। इस अवसर पर एमजीएच अधीक्षक डॉ राजश्री बोहरा,नरेन्द्र प्रजापत नर्निंग ऑफिसर, राजेन्द्र कुमार, योगी राज नर्सिंग अधिक्षक, नरपत, महिपाल, जीवन राम, दुर्ग सिंह, देवाराम, राजेश विश्नोई, लक्षमण, प्रेम सैन मूलाराम आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर घर-घर हुई पूजा अर्चना