15 विधानसभा क्षेत्रों में 150 उड़नदस्ता टीमों  का गठन,छह सौ पुलिसकर्मी तैनात

  • जोधपुर रेंज
  • 476 हिस्ट्रीशीटर पाबंद
  • लाईसेन्सशुदा 11856 हथियार पुलिस मालखाने में जमा

जोधपुर,जोधपुर रेंज:15 विधानसभा क्षेत्रों में 150 उड़नदस्ता टीमों  का गठन,छह सौ पुलिसकर्मी तैनात।
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग और भय मुक्त माहौल में हो इसके लिए जोधपुर रेंज की पुलिस ने संभाग भर के 476 हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद किया है। 11 हजार 856 लाइसेंससुदा हथियारों को पुलिस मालखाने में जमा करवाने की कार्रवाई की गई है। जोधपुर रेंज में 15 विधानसभा क्षेत्रों में 150 उडऩदस्ता टीमों का गठन किया गया है जिसमें 1-3 जाब्ते के अनुसार 600 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया है। इसी प्रकार 150 स्थैतिक निगरानी टीमोंं का भी गठन किया गया है,जिसमें 1-3 जाब्ते के अनुसार 600 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने बताया कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध अभियान के तहत 811 एचएस.को चैक कर 591 एचएस पत्रावलियों का रेकर्ड अद्यतन करवाया गया एवं हिस्ट्रीशीटर्स द्वारा अर्जित अवैध सम्पति का उल्लेख पत्रावली में किया गया है। पूर्व लाईसेन्सशुदा कुल 11856 हथियारों को पुलिस थानों के मालखानों में जमा करवाया गया है। 1920 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।रेंज आईजी जयनारायण शेर के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के साथ लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने तथा करीब 100 से अधिक संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। रेंज में एफएसटी एवं एसएसटी नजर रख रही है। बदमाशोंं,वांछितों और स्थाई वांरटियों के खिलाफ रेंज में 1 सितंबर से लेकर 6 नवंबर तक कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें – अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

मादक पदार्थ पकड़े
आईजी शेर ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त गिरोह के विरूद्ध करते हुए 108 प्रकरण दर्ज कर 110 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है और 13260.8 किग्रा डोडापोस्त,355 ग्राम स्मैक,173.66 ग्राम एमडी,1250 ग्राम गांजा,5000 नशीली टेबलेट 12.679 किलोग्राम अफीम/अफीम दूध सहित 02 टेलर, 01 ट्रक,01 टेंकर 14 चारपहिया छोटे वाहन 10 मोटर साईकिल सहित 28 वाहन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें – कोचिंग के लिए जा रहे स्कूली बच्चे का अपहरण

शराब तस्कर पकड़े
शराब तस्करों के विरूद्ध 415 प्रकरण दर्ज कर 256 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 10153.6 लीटर अवैध देशी शराब, 21177.1 लीटर अंग्रेजी शराब,1829.9 लीटर बीयर 04 लीटर अवैध हथकड़ शराब इस प्रकार कुल 33164.55 लीटर शराब मय 03 ट्रक मय कुल 10 चार पहिया वाहन एवं 02 मोटरसाईकल,कुल 15 वाहन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें – भाजपा प्रत्याशीयों ने जोश और उत्साह से किया जनसम्पर्क

अवैध हथियार पकड़े
आर्म्स एक्ट के तहत 51 प्रकरण दर्ज कर 46 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। 12 अवैध टोपीदार बन्दूक,13 पिस्टल,01बीएल गन,2 देशी कट्टा, 23 धारदार हथियार,7 मेगजीन मय 84 कारतूस मय 4 चार पहिया वाहन व एक मोटरसाईकल को जब्त किया गया। 24 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें फलौदी द्वारा 18 एवं जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 6 कार्रवाई की गई। राजपासा में छह कार्रवाई की गई। जिसमें ग्रामीण में पांच और बाड़मेर में एक कार्रवाई की।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews