जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र कबूतरों का चौक में रहने वाले एक जूनियर एकाउंटेट को किसी शातिर ने बैंककर्मी बनकर फोन किया। के्रडिट कार्ड के ओटीपी नंबर हासिल किए फिर खाते से 15 हजार 150 रूपए साफ कर दिए। पीडि़त ने अब सदर बाजार थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि कबूतरों का चौक हनुवंतपुरा लक्ष्मी भवन में रहने वाले विजय सोनी पुत्र रामस्वरूप सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह जूनियर एकाउंटेंट है। उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया और खुद को बैंककर्मी बताते हुए के्रडिट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी। इस पर उसे ओटीपी नंबर आदि बता दिए। तब उसके बैंक खाते से अलग अलग किश्तों में 15 हजार 150 रूपए पार हो गए। इस बारे में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
