8 नवम्बर को 15 शिविर आयोजित होगे
नगर निगम उतर व दक्षिण के दो-दो वार्डो में 8 नवम्बर होगे शिविर
जोधपुर, जिले में 8 नवम्बर को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के अंतर्गत शिविर आयेजित होंगे।
8 को आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत 08 नवम्बर को जोधपुर जिले की पंचायत समिति केरू के ग्राम नारवा खिचियान, पंचायत समिति धवा के ग्राम बडलिया, पंचायत समिति बिलाडा के ग्राम बिजासनी, पंचायत समिति भोपालगढ के ग्राम सुरपुरा खुर्द, पंचायत समिति पीपाड शहर के ग्राम सालवा खुर्द, पंचायत समिति बावडी के ग्राम नादिया कला, पंचायत समिति ओसिया के ग्राम सिरमडी, पंचायत समिति तिवरी के ग्राम बडाकोटेचा, पंचायत समिति फलौदी के ग्राम होपारडी, पंचायत समिति बाप के चारणाई, पंचायत समिति शेरगढ के ग्राम सोलंकिया तला, पंचायत समिति चामु के ग्राम देवानिया व पण्डितों का बास, पंचायत समिति आउ के ग्राम बरसिंगो का बास व चाडी में शिविर आयोजित होंगे।
नगर निगम में इन वार्डो में लगेंगर शिविर
नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि 8 नवम्बर को नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 79,80 के शिविर राजकीय अस्पताल डिगाडी के बाहर तथा नगर निगम उतर के आयुक्त राजेन्द्र कविया ने बताया कि नगर निगम उतर के वार्ड संख्या 54,55 के शिविर राम बाग महामन्दिर में शिविर लगाए जाएंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews