Doordrishti News Logo

तलाशी में मिली 14 ग्राम एमडी ड्रग अन्य युवक से 800 ग्राम डोडा पोस्त

पुलिस को देखकर भागने लगा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तलाशी में मिली 14 ग्राम एमडी ड्रग अन्य युवक से 800 ग्राम डोडा पोस्त। कमिश्ररेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करी के अभियान की कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने दो कार्रवाइयां की। कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एमडी ड्रग बरामद हुई तो माता का थान पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक को पकड़ा।

कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने के एसआई सहदेव ने बताया कि वे गुरुवार को गश्त पर थे। तब इसरो रोड के सामने एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पीछा कर उसे पकड़ा गया और तलाशी ली तब जेब से 14.71 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। आरोपी राहड़ नगर झंवर निवासी दिनेश को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उससे एमडी ड्रग के बारे में अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

राईकबाग पुल से गिरी लोडिंग टैक्सी चालक परिचालक सुरक्षित

दूसरी तरफ माता का थान थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने गुलजार नगर बी-भदवासिया में दलपत राम को पकड़ा। उसके पास से 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी मूलत: जैसलमेर के खुहड़ी असलेई का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

Related posts: