अच्छे मानसून की कामना के साथ ऑनलाइन आयोजित हुआ 13वाँ रंग मल्हार

कलाकारों ने झंडे पर उकेरी अपनी कल्पना

जोधपुर,युवाओं को सांस्कृतिक सौहार्द,पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ चित्रकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित वार्षिक आयोजन ‘रंग मल्हार-2022’ का आयोजन रविवार को जोधपुर में ऑनलाइन आयोजित किया गया।

जोधपुर कार्यक्रम के संयोजक केशव वरनोती ने बताया कि राजस्थान में 13 वर्ष पूर्व इन्द्रदेव को खुश करने के लिए के कलाकारों द्वारा प्रारंभ किया गया रंगों का अनुष्ठान रंग मल्हार 13वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस आयोजन में हर वर्ष पर्यावरण के अनुकूल वस्तु को केनवास के धरातल के रूप में लिया जाता है और वस्तुओं पर चित्रांकन किया जाता है।

13th-rang-malhar-organized-online-with-the-wish-of-good-monsoon

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रंग मल्हार के लिए वस्तु के रूप में कपड़े से बने झण्डे पर चित्रांकन करना तय हुआ था। कपड़े के झंडे पर जोधपुर के कलाकार श्वेता माथुर,यतीश कासरगोड,प्रदीप्त किशोर दास,टीकम खंडप्पा,छाया त्रिवेदी,गीता चौधरी,डॉ अक्लेशवर माथुर,केशव वरनोती, अक्षिता माथुर,अनुराधा अरोड़ा,नीलू बोराणा व प्रियंका बोहरा आदि ने विरासत,पर्यावरण,योग आदि विषयों पर अपनी-अपनी शैली में चित्रांकन किया।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मकसद सांस्कृतिक सौहार्द,पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति को युवाओं से परिचित कराना है। यह आयोजन अन्तर्राद्रीय स्तर पर आयोजित हुआ।

केशव वर्णोति ने बताया कि अब तक के आयोजनो में छाता,हेट,मास्क, फिरकी,कार,आर्मी हेलमेट,ग्लोब, साइकिल,लालटेन, पंखी,केरीबैग, टीशर्ट तथा इस वर्ष का झंडा आब्जेक्ट्स था।

उन्होंने बताया कि जोधपुर में रंग मल्हार का प्रथम आयोजन वर्ष 2018 में आयोजित किया गया था। जिसमें जोधपुर के कलाकारों द्वारा लालटेन पर चित्रण किया था। विगत वर्षों में जोधपुर के कलाकारों द्वारा लालटेन, बीजणी,कैरीबैग,टीशर्ट पर चित्रण किया गया था। आयोजन में ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के प्रदीप्त किशोर दास व 27आर्ट पॉइन्ट के टीकम खंण्डपा का सहयोग रहा। यह आयोजन राजस्थान के कई शहरों में आयोजित किया हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews