निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 136 मरीज लाभान्वित
जोधपुर,निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 136 मरीज लाभान्वित। सोल फ़ाउंडेशन एवं यूनिवर्सल हेल्थ ऐक्सेस फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा जाँच शिविर में 136 मरीज़ लाभान्वित हुए। किंग्स हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क शिविर में 130 मरीज़ों की शुगर की जाँच,74 की ईसीजी,120 की बोन डेंसिटी की जाँच,87 मरीज़ों की पीएफ़टी मशीन द्वारा फेफड़ों की जाँच की गई।
इसे भी पढ़ें – 26 दिसम्बर को भाजपा मनायेगी वीर बाल दिवस
शिविर संयोजक नीलांश भण्डारी ने बताया क़ि स्वर्गीय कुशल राज भण्डारी की स्मृति में आयोजित शिविर में डॉ सिद्धार्थ राज लोढ़ा,डॉ संगीता लोढ़ा,डॉ सुनील अरोड़ा, एएसजी आई अस्पताल की टीम ने आँखो की जाँच की और व्यास डेंटल मेडिकल कॉलेज की टीम ने मरीज़ों के दाँतो की जाँच तथा ईलाज किया।
आहार विशेषज्ञ ज्योति गहलोत ने सेवाएं दी। शिविर में डॉ अजय त्रिवेदी,प्रेम राज मेहता,आलोक मेहता,वीरेंद्र भण्डारी,धीरेन्द्र भण्डारी,सुरेंद्र भण्डारी,नरेंद्र भण्डारी, पुनीत भण्डारी,शुभराज मेहता,नेम राज मेहता एवं सुयश लोढ़ा ने सेवाएं दीं।