पंजाब के लिए भेजा 13 हजार 470 किलो प्याज खुर्दबुर्द

  • चालक और मालिक ने किया फोन बंद
  • ट्रक में लादा गया 275 कट्टे प्याज
  • लाखों की कीमत का है प्याज

जोधपुर,पंजाब के लिए भेजा 13 हजार 470 किलो प्याज खुर्दबुर्द। शहर के निकट नेवरा मथानिया से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से प्याज का ट्रक भरवा कर पंजाब के होशियारपुर भेजा गया। ट्रक को 12 जून को वहां पहुंचना था मगर नहीं पहुंचा। ट्रक मालिक और उसके चालक ने फोन को बंद कर दिया है।संदेह है कि 275 कट्टे प्याज को खुर्दबुर्द कर आगे बेच दिया गया है। इन कट्टों में 13 हजार 470 किलो प्याज है। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – टैंकर में घुसा ट्रेलर में लगी आग में चालक जिंदा जला

ढाणा मोहल्ला सेठाराम का चौक मथानिया निवासी गोविंद अरोड़ा पुत्र दुष्यंत अरोड़ा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि उसका नेवरा रोड पर महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट नाम से कारोबार है। उसने 11 जून को एक ट्रक प्यज लिखमा राम के जरिए कंपनी की तरफ से भरवा कर पंजाब के होशियारपुर भेजा था। ट्रक के साथ उसका मालिक दिनेश एवं चालक रामनिवास है।

यह भी पढ़ें – मंडल अध्यक्ष ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

इन लोगो को ट्रक लेकर 12 जून को वहां पहुंचना था। मगर 11 जून की रात से ही फोन बंद आ रहा था। ट्रक में 275 कट्टों में 13 हजार 470 किलो प्याज भरा है। रिपोर्ट में आरोप है कि दोनों ने धोखा धड़ी पूर्वक प्याज को खुर्दबुर्द करते हुए आगे बेच दिया है। मथानिया पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।