Doordrishti News Logo

जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइडलाइन का उल्लंघन

जोधपुर, जन अनुशासन पखवाड़े में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर व दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए 13 प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई की है।
डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत राज्य सरकार में आवश्यक गतिविधियों को छोड़क़र सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है उसकी पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि जेट उत्तर की टीम ने रविवार को निर्धारित समय अवधि के बाद प्रतिष्ठान खुला रखने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की पालना नहीं होने पर टीम ने त्रिपोलिया मस्जिद के पास स्थित टीनएजर टेलर्स, सोजती गेट के अंदर स्थित श्रवण सिंह आइसक्रीम, सराफा बाजार स्थित मूलजी स्वीट, पोकरण हवेली सोजती गेट स्थित मोदी एंड कंपनी, मोती चौक स्थित हिना बैंड, त्रिपोलीया स्थित लक्ष्य कटपीस और एक सुनार की दुकान को सीज किया।

इस कार्रवाई के दौरान एसीपी शिव नारायण चौधरी, कार्यवाहक उपायुक्त रवि खन्ना, अतिक्रमण प्रभारी सुरेश हंस, सह प्रभारी, मोहन किशन व्यास, आशीष चांवरिया, सहित पुलिस एवं निगम के अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए निर्धारित समय अवधि के बाद प्रतिष्ठान को खुला रखने का नियम विरुद्ध प्रतिष्ठान खोलने पर जॉइंट एनफोर्समेंट टीम दक्षिण में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण प्रभारी राजेश तेजी और दिनेश कल्ला की टीम ने पांच बत्ती स्थित एस्टोनिष फर्नीचर, सुनील ओर सुमित, पृथ्वीपुरा स्थित केसर किराणा स्टोर, हीरा देवी किराणा स्टोर, सरस केबिन को सीज किया है।