जोधपुर, शहर के मथानिया हलके में बालरवा गांव में रहने वाले एक मजदूर को उसकी पहले से ही खुली हुई एलआईसी को चालू रखने का झांसा देकर शातिरों ने 13 लाख से ज्यादा की ठगी कर डाली। वर्ष 2017 से लेकर 2019 तक रकम जमा करवाई गई। मगर रूपए नहीं आते देख पीडि़त ने अब पुलिस की शरण ली है। मथानिया थाने में इस बाबत धोखाधड़ी में केस दर्ज हुआ है।
मथानिया पुलिस थाने के एएसआई पूनमचंद ने बताया कि बालरवा निवासी शेरनाथ पुत्र मोहननाथ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसने वर्ष 2017 से पहले अपनी एक एलआईसी खुलवा रखी है। वर्ष 2017 में उसके पास किसी महिला का फोन आया था और एलआईसी के बारे में पड़ताल करते हुए उसे चालू रखने के लिए 10200 रूपए जमा करवाने को कहा था। अपनी गाढ़ी कमाई वह महिला और अन्य शातिरों के झांसे में आता गया और एलआईसी के नाम पर खातों में 13 लाख 57 हजार 299 रूपए जमा करवा दिए। पीडि़त का कहना है कि उसने वर्ष 2019 तक रकम जमा करवाई। मगर बाद में बंद कर दी गई। अब तक उसका पैसा नहीं मिला। उसे तीन साल में अब ठगी का अहसास होने पर वह थाने पहुंचा और धोखाधड़ी मेें अज्ञात शातिरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews