Doordrishti News Logo

प्रचार-प्रसार के लिए 13 जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

जोधपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 से 7 दिसंबर फसल बीमा सप्ताह के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए बीमा कम्पनी फ्यूचर जनरली इण्डिया इंश्योरेंश, जोधपुर के 13 रथ को जिले की समस्त तहसीलों के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार व केन्द्र सरकार दोनों किसानों के फसलों की सुरक्षा व फसल खराबे में उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए समन्वित रूप से प्रयास कर रही है, इसी उद्देश्य से आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर से इन जागरूकता रथों को तहसील स्तर के लिए भेजा जा रहा है ताकि तहसील स्तर पर सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी मिल सके।

प्रचार-प्रसार के लिए 13 जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उपनिदेशक कृषि विस्तार जीवन राम भाकर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2021-22 के लिए जिले में फसल बीमा के लिए 7 फसल (जीरा, चना, ईसबगोल, मेथी, सरसों, तारामीरा, गेहूं) को अधिसूचित किया गया है, जिसका बीमा ऋणी एवं अऋणी कृषक 31 दिसम्बर 2021 तक करवा सकते हैं। ऐसे में जो ऋणी कृषक फसल बीमा नही लेना चाहते हैं वे अपने बैंक में 24 दिसम्बर 2021 तक बीमा नही लेने का विकल्प चुनकर आवेदन दे सकते हैं। इसी प्रकार ऋणी कृषक अगर पूर्व में दर्ज फसल में भिन्न फसल की बुवाई की है या करने वाले है तो 29 दिसम्बर 2021 तक बीमित फसल में बदलाव करने की सूचना अपने बैंक को दे सकते हैं।

अऋणी कृषक एवं बटाईदार सीएससी केन्द्र पर जाकर रबी सीजन की फसल का बीमा करवा सकेंगें इसके लिए किसानों को अपना जनआधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रतिलिपि, नवीनतम जमाबन्दी एवं फसल बुवाई घोषणा पत्र के साथ कृषक के हिस्से का निर्धारित फसल बीमा प्रीमियम जमा करवाना होगा। इसके लिए कृषकों को खाद्यान्न एवं तिलहन फसलों की लिए कुल प्रीमियम का 1.5 प्रतिशत एवं वाणिज्यिक फसलों के लिए 5 प्रतिशत देना होगा शेष प्रीमियम राशि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी। फसल बीमा हेतु जिले में फ्यूचर जनरली इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी अधिकृत है, जिसका टोल फ्री नम्बर 18002664141 है।

इस अवसर पर, कृषि अनुसंधान अधिकारी (शस्य) अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी (सामान्य) राजेश भवालश्री, नरपत सिंह भाटी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, जोधपुर, के नेमाराम मुन्दियाडा, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, जोधपुर के ओम प्रकाश कुमावत, सांख्यिकी अधिकारी तथा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि सुजय शुक्ला, सौरभ कुमार भी उपस्थित थे। यह रथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किये गये प्रावधानों का कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित किया जा सके। यह रथ 1 दिसम्बर 2021 से 25 दिसम्बर 2021 तक निरन्तर जिले के समस्त गावों में भ्रमण कर योजना का प्रचार प्रसार करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026