Doordrishti News Logo

कपड़े उतार कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख ऐंठे

ठेकेदार नाबालिग पुत्र का आर्थिक शोषण

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कपड़े उतार कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख ऐंठे।कमिश्ररेट के जिला पूर्व माता का थान क्षेत्र में एक ठेकेदार पुत्र का आर्थिक शोषण किया गया। नाबालिग के कपड़े उतार कर उसे ब्लैकमेल कर 12-13 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। अब पुलिस में इस बाबत केस दर्ज हुआ है। घटना गत साल अप्रैल से लेकर अब तक की है। पुलिस ने पड़ताल आरंभ की है।

पुलिस ने किए 105 खोए मोबाइल बरामद

पीडि़त बालक के दोस्त के दोस्तों ने यह कारस्तानी की है। आशंका बनी है कि वे भी नाबालिग हो सकते हैं।
माता का थान थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि 15 साल के नाबालिग से यह घटना हुई है। गत साल अप्रैल में बालक को उसका दोस्त साथ लेकर गया था। बाद में वह उसके दोस्त के दोस्तों से मिला था। जिस पर उन लोगों ने उसके कपड़े उतार कर वीडियो बना दिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। सात आठ माह के बीच मेें उससे 12-13 लाख रुपए ऐंठ लिए गए।

बच्चे का पिता ठेकेदारी करता है। ऐसे में पैसा भी घर ही रहता था। वह चोरी छुपे पैसे बदमाशों को दे देता था। आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। वे भी नाबालिग हो सकते हैं,फिलहाल केस दर्ज किया गया है,अग्रिम जांच की जा रही है।