- तीन लोग गिरफ्तार
- कार और बाड़े के अर्ध निर्मित कमरे से मिली शराब
जोधपुर, शहर की जिला पश्चिम के कमिश्ररेट पुलिस ने मंगलवार को राजीव गांधी नगर और बोरानाडा हलके में अलग अलग कार्रवाईयां करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। 12 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब के साथ बोतलें बरामद हुई है। पुलिस ने इसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति कार में अवैध शराब लाद कर लाया था। जबकि दूसरे में एक बाड़े पर अर्ध निर्मित कमरें से शराब मिली।
डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब के लिए अभियान जारी है। इस कड़ी में राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह, सब इंस्स्पेक्टर मनोज कुमार, हैडकांस्टेबल शंभूसिंह, कांस्टेबल सुरेश, पुरूषोत्तम एवं महेश ने तिलवाडिय़ा फांटा पर नाकाबंदी में एक कार को तेजी से आने पर रूकवाया।
इस पर गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 3 कार्टन अंग्रेजी हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ 17 अन्य बोतल शराब मिली। इस पर शराब तस्कर इंद्रा कॉलोनी झंवर निवासी आसीन खां पुत्र वली खां को गिरफ्तार किया गया। कार को भी जब्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में गंगाणा गांव में एक बाड़े पर रेड देकर की गई। यहां से पुलिस ने 9 कार्टन अंग्रेजी शराब और 7 बोतल अन्य शराब बरामद की। पुलिस ने यहां से गंगाणा निवासी पप्पू खां पुत्र चांद खां एवं मुने खां पुत्र जबरदीन को पकड़ा। इन लोगों ने बाड़े के अर्ध निर्मित कमरे में यह शराब छुपाकर रखी हुई थी। बरामद शराब अलग अलग ब्रांडों की है।