12.50 लाख और आईफोन का फ्रॉड,ब्लैकमेल का आरोपी गिरफ्तार
- फर्जी लोन कंपनी का प्रतिनिधि बना
- अन्य अभियुक्तों के संबंध में पूछताछ
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),12.50 लाख और आईफोन का फ्रॉड,ब्लैकमेल का आरोपी गिरफ्तार। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने फर्जी लोन कंपनी का प्रतिनिधि बनकर 12.50 लाख रुपए और आईफोन की ठगी करने के शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक पर ब्लैकमेल का भी आरोप है। पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना,एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक के अनुसार
09 दिसम्बर को आशापूर्णा नगर, डीपीएस.स्कूल के सामने रहने वाले ललित पारवानी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि दो सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ऋण संबंधी विज्ञापन पर क्लिक करने से एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड हुई। उक्त एप्लीकेशन में उसके द्वारा अपना नाम, मोबाइल नंबर,आधार कार्ड,पेन कार्ड,सेल्फी फोटो तथा चार पारिवारिक सदस्यों के मोबाइल नंबर सहित अन्य व्यक्तिगत एवं गोपनीय जानकारियां दर्ज की गई।
बाद में 04 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से संपर्क कर प्रार्थी को बताया गया कि उसका क्रेडिट स्कोर कम है,इस कारण प्रारंभ में सीमित राशि का ऋण ही स्वीकृत किया जा सकता है,परंतु नियमित भुगतान करने पर भविष्य में उसकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाएगी। अभियुक्तों द्वारा जानबूझकर छोटी-छोटी राशि का ऋण देकर समय पर भुगतान कराया गया, जिससे प्रार्थी का विश्वास अर्जित किया गया इसके पश्चात 27 अक्टूबर से अभियुक्त रौनक एवं उसके अन्य सहयोगियों द्वारा विभिन्न व्हाट्सएप नंबरों से लगातार संपर्क कर प्रार्थी के साथ गाली-गलौच की गई तथा उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
राजस्थान से सीएसआईआर स्मार्ट गाँव मिशन का शुभारंभ
अभियुक्तों द्वारा प्रार्थी की पत्नी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकियां दी गई। अभियुक्तों के पास प्रार्थी एवं उसके परिजनो की निजी जानकारी एवं फोटो उपलब्ध होने के कारण प्रार्थी अत्यधिक भय एवं मानसिक दबाव में आ गया। डर, सामाजिक प्रतिष्ठा एवं परिवार की मान-मर्यादा को ध्यान में रखते हुए प्रार्थी द्वारा अभियुक्तों के बताए अनुसार क्यूआर कोड एवं नकद के माध्यम से विभिन्न तिथियों में बार-बार धनराशि अदा की गई,जो 12.50 लाख है। बाद में भी उसको लगातार ब्लैकमेल किया जाता रहा।
अब आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी पारिक ने बताया कि आरोपी अरिहंत नगर चौहाबो निवासी रौनक वीरवानी पुत्र रवि वीरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने स्वयं को उक्त ऋण कंपनी का कर्मचारी/प्रतिनिधि बताया तथा प्रार्थी के व्यक्तिगत व ऋण संबंधी विवरणों का हवाला देकर उसे विश्वास में लिया। इसके पश्चात आरोपी द्वारा प्रार्थी को धमकाते हुए एवं ब्लैकमेल करते हुए कहा गया कि यदि मांगी गई राशि नहीं दी गई तो प्रार्थी के पत्नी के अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दी जाएगी। पुलिस टीम में एएसआई स्वरूप सिंह,कांस्टेबल पिंटू सिंह,दिनेश, बाबूलाल एवं मंगतूराम आदि शामिल थे।
