पुलिस थाने के नजदीक 11केवी लाइन का तार टूटा पांच लोग झुलसे

  • मिल्कमैन कॉलोनी काजरी रोड पर हादसा
  • होटल मालिक को उल्टी आने पर फैफड़ों में गई
  • प्रशासन पहुंचा

जोधपुर(डीडीन्यूज),पुलिस थाने के नजदीक 11केवी लाइन का तार टूटा पांच लोग झुलसे। शहर के मिल्क मैन कॉलोनी-काजरी रोड पर गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद 11 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट के बाद हादसा हो गया। तार टूट कर गिरा और एक होटल और आस पास के स्थान को चपेट में ले लिया।

तार टूट कर गिरने के साथ आस पास तेजी से चिंगारियां निकलने के साथ आग लग गई। एक होटल के बाहर रखे सामान को नुकसान पहुंचने के साथ उसमें काम करने वाले दो कर्मचारी झुलस गए। खुद होटल मालिक भी घटना से घबरा गया। तब उसे उल्टी आई और वह फैफड़ों में चली गई। जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी रही। हादसे में कुल पांच लोग नार्मल और हल्के झुलसे है।

होटल मालिक को निजी अस्पताल एवं चार को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना के बाद शास्त्रीनगर पुलिस तत्काल वहां पहुंची। इसके बाद वहां पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल,एडीसीपी आदि वहां आ गए।जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी एवं नगर निगम प्रशासन भी वहां पहुंचा। मौका मुआयना के साथ आस पास अवैध अतिक्रमण के साथ पेड़ कटाई के निर्देश जारी किए गए।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि पुलिस थाने के पास में ही मिल्क मैन कॉलोनी आई है। कॉलोनी के बाहर काजरी रोड पर ही लाइन में एक भोजनालय आया है। आज दिन में वहां पर 11 केवी लाइन का तार टूट कर अचानक से गिर गया। जिससे चिंगारियां निकलने के साथ एक बारगी आग लग गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने के साथ अधिकारी वहां पहुंचे और मौका मुआयना किया।

अलग अलग जगहों से तीन बाइक चोरी

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया हादसे में 40 वर्षीय होटल मालिक प्रकाश सोलंकी तब बेहोश हो गया था। उसे उल्टी होने पर वह फैफड़ों में चली गई जिससे स्थिति कुछ चिंताजनक है मगर वह खतरे से बाहर है।उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल का कर्मचारी 25 वर्षीय भरत नेपाली कुछ झुलस गया और दूसरा कर्मचारी मथानिया का मालूंगा निवासी महेंद्र के साथ एक वृद्ध चंद्र किशन सिंधी और बदन नाम युवक भी घायल है। हालांकि इनकी हालत सामान्य बनी है। वृद्ध चंद्र किशन सिंधी वहां सामान लेने आए थे। वे भी चपेट मेें आ गए। इन लोगों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जोधपुर डिस्कॉम अधिकारी एवं नगर निगम प्रशासन भी पहुंचा 
इस हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारी और नगर निगम प्रशासन भी वहां पहुंच गया। प्रथम दृष्ठया बताया गया कि हादसा लाइन में फाल्ट के बाद वह टूट कर गिरा है। आज दिन में तेज हवा के साथ बारिश से और असर पड़ गया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026