कमिश्ररेट के 11 निरीक्षक इधर उधर
जोधपुर,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ ने शनिवार को 11 पुलिस निरीक्षकों को इधर उधर किया। पुलिस निरीक्षकों के थाने बदले गए। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग को उदय मंदिर थाने में लगाया गया है। सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी महामंदिर थाना,पुलिस लाइन से दिनेश लखावत को सदर कोतवाली में लगाया गया। जबकि पुलिस लाइन के कार्यरत सुरेश पोटलिया को सदर बाजार,शेष करण को नागोरी गेट थाने में लगाया गया। राजूराम का महिला थाना पूर्व में पदस्थापित किया गया। माता का थान थानाधिकारी निशा भटनागर और सदर बाजार थानाधिकारी बंसीलाल को यातायात शाखा में भेजा गया है। संचित निरीक्षक सुरेश सोनी को पुलिस लाइन में लगाया गया। रातानाडा थानाधिकारी भरत रावत को अपराध सहायक एवं पुलिस लाइन से सत्यप्रकाश को रातानाडा थाने का प्रभार दिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews