जोधपुर, रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव बेंकिंग सोसाइटी लि. जोधपुर की 100वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक के चेयरमैन बजरंग सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बैंकिंग सोसाईटी की ओर से 100वीं वार्षिक साधारण सभा में उपस्थित सभी डेलीगेटों एवं अधिकारीगणों का अभिनन्दन करते हुए बताया कि यह बैंक पूरे भारत में कार्य कर रहे विभिन्न रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में अग्रणीय बैंक है। इस की स्थापना 17 नवम्बर 1919 में एक क्रेडिट सोसाइटी के रुप में की गई थी उसके बाद यह सोसाइटी विभिन्न उतार चढ़ावों के साथ 29 अप्रैल 1968 को बैंकिंग सोसाइटी के रुप में पंजीकृत हुई। इसके बाद इस बैंकिंग सोसाइटी को बैंकिंग कार्य करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 18 मार्च 2002 को लाईसेंस प्रदान किया गया। इस बैंक ने रेल कर्मियों की सेवा करते हुए एवं आम नागरिकों का भरोसा प्राप्त करते हुए 101 वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। आज यह बैंक बहुत ही अच्छी स्थिति में अपना नाम कमाते हुए एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रही है। बैंक द्वारा अपने अंशधारियों को 10 प्रतिशत की ब्याज दर से 25 लाख तक का सामान्य लोन, 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 लाख तक का आपातकालीन लोन, 9.5 प्रतिशत की ब्याज दर से 50 लाख तक का हाउसिंग लोन,10 प्रतिशत की ब्याज दर से 20 लाख तक का व्हीकल लोन प्रदान किया जा रहा है। शीघ्र ही एजूकेशन लोन जैसी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। अंशधारियों के हित को ध्यान में रखते हुए यदि किसी अंशधारी की लोन लेने के बाद मृत्यु हो जाती है तो उसके ऋण की बकाया मूल राशि का भुगतान बैंक द्वारा कल्याण कोष से किया जाता है इस प्रकार उस अंशधारी या उसके जमानती को बकाया ऋण की मूल राशि का भुगतान नहीं करना पड़ रहा है। आम नागरिकों का भरोसा इस बैंक पर लगातार बढ़ रहा है जिसका उदाहरण है कि लगभग 291करोड़ की डिपोजिट इस बैंक में जमा है। मनोज कुमार परिहार ने बताया कि वर्ष 2019-20 में बैंक को रुपये 4 करोड़ 84 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। इस लाभ को ध्यान में रखते हुए अंशधारियों को वर्ष 2019-20 के लिए 8 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव संचालक मण्डल द्वारा लिया गया है। हालांकि वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा समस्त बैंकों पर लाभांश वितरण हेतु रोक लगाई गई है। इस सम्बन्ध में अंशधारियों को लाभांश के भुगतान की अनुमति हेतु भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र लिखा जा चुका है। अतः इस सम्बन्ध में भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अगली कार्यवाही की जा सकेगी। बैंकिंग सोसाईटी के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि बैंकिंग सोसाईटी की ओर से 100वीं वार्षिक साधारण में आज जब इस बैंक की स्थापना को 101 वर्ष पूरे हो चुके हैं तथा एक नजर इसके इतिहास पर डालें तो देश के अन्य बैंकों की तुलना में इस बैंक ने अत्यधिक प्रगति की है तथा आप सभी डेलीगेट्स के सहयोग से आज यह बैंक बहुत ही अच्छी स्थिति में अपना नाम कमाते हुए एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रहा है। मैं इस बैंकिंग सोसाईटी की निरन्तर उन्नति की कामना करता हॅूं। चेयरमैन बजरंग सिंह राठौड़ ने वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम सभी सहकारिता के प्रति निष्ठावान हैं तथा इस बैंक के उत्तरोत्तर विकास के लिए हम सभी को उत्कृष्ट कार्य करने की ओर विशेष ध्यान देना है। सभा में बैंकिंग सोसाइटी के चेयरमैन बजरंग सिंह राठौड़, वाईस चेयरमैन अशोक सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पदेन सदस्य) मनोज कुमार परिहार, संचालक मण्डल सदस्य ज्योति प्रकाश, जसवीर सिंह, मूलाराम चौधरी, हनुमान दास वैष्णव,मदन लाल,कौशल कुमार व जोधपुर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से आके डेलीगेट उपस्थित थे।