सूर्य नगरी हुई श्याममय श्याम बाबा की 100 मूर्तियों का पूजन
- पश्याम भक्ति सेवा संस्थान का घर-घर श्याम-हर घर श्याम अभियान
- मूर्तियों को अभिमंत्रित करने के लिए हुई पूजा
- सामूहिक मंत्रोच्चारण के साथ सैंकड़ों लोगों ने की पूजा अर्चना
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।सूर्य नगरी हुई श्याममय श्याम बाबा की 100 मूर्तियों का पूजन। राजस्थान भर में खाटू वाले श्याम बाबा के बढ़ते पर्चे से जोधपुर के श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत जोधपुर के गीता भवन में श्याम बाबा की 100 मूर्तियों के विधि विधान से सामूहिक पूजन और वितरण किया।
इसे भी पढ़ें – उचियारड़ा दिल्ली मुस्तफाबाद विधानसभा से पर्यवेक्षक नियुक्त
पंडितों के मंत्रोच्चारण के बाद बाबा के जयकारे लगाते हुए श्याम भक्त श्याम बाबा की मूर्ति को लेकर अपने-अपने मंदिरों में लगाने के लिए ले गए। संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि खाटू वाले श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से संस्था के नीतिगत निर्णय के तहत जोधपुर के विभिन्न मंदिरों,शिक्षण संस्थाओं,चिकित्सालयों,विश्वविद्यालयों,सामाजिक संगठनों,सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में श्याम बाबा की 100 मूर्तियां लगाने के संकल्प को साकार करते हुए यह अभियान को रविवार को गीता भवन में पूरा किया गया।
यह आयोजन बिजौलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी,बड़ा रामद्वारा महंत राम प्रसाद,राम स्नेही सन्त अमृता राम,हाई कोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, मेडिटेशन विशेषज्ञ संगीता गर्ग, एनसीबी डायरेक्टर घनश्याम सोनी और गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा के सानिध्य में किया गया।
आयोजन समिति में राजकुमार रामचंदानी,जगदीश कुमार,कृष्णा गौड़,लक्की गोयल,हेमन्त लालवानी, रमेश खंडेलवाल,जीवन जाखड़, पुखराज जांगिड़,मोहित हेड़ा, जितेन्द्र राजपुरोहित,दीक्षित परिहार, कन्हैयालाल सबनानी,नीतू कच्छवाहा,मंजू प्रजापति,रश्मि जांगिड़,ललिता शर्मा,प्रदीप कुमार, मनीष गहलोत,नवीन भाटी, गौतम उपाध्याय और बिंदु टाक ने अतिथियों का स्वागत किया व व्यवस्था संभाली।
आचार्य मांगीलाल दाधीच के नेतृत्व में शास्त्री मोहित भाई दाधीच,राजेश व्यास,उमेश त्रिपाठी,पण्डित सुनील कुमार,पण्डित वैभव कुमार और पण्डित मुकेश शर्मा ने पूजा अर्चना को विधिवत रूप से संपन्न कराई। इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाजसेवी जीवन जाखड़, रमेश खंडेलवाल पुखराज जांगिड़, कन्हैयालाल सबनानी,मूर्तिकार रूक्मा बावरी,जलाल खान,शहजाद खान और महेंद्र गहलोत को सम्मानित किया गया। महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी ने श्याम बाबा के इतिहास पर प्रकाश डाला।