Doordrishti News Logo

10 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर,एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार

  • परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का प्रकरण
  • 12 लोगों की सामने आई भूमिका – आरोपी सात महिने से थे फरार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),10 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार। लूणी पुलिस थाना क्षेत्र में खाप पंचायत बुलाकर परिवार को समाज से बहिष्कृत करने के मामले में फरार चल रहे 10 आरोपियों ने गुरुवार को कोर्ट में आत्म समर्पण किया। जिन्हें उसी दिन कोर्ट ने लूणी पुलिस को एक दिन की रिमांड पर सौंप दिया। शुक्रवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को दूसरी बार कोर्ट में पेश किया गया। सभी आरोपी 7 माह से फरार चल रहे थे।

इस मामले में लूणी पुलिस ने 13 आरोपियों को नामजद किया था। जिसमें से एक व्यक्ति की जांच में कोई भूमिका सामने नहीं आने पर उसे आरोपी नहीं माना। जबकि इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी लूणी के भटिंडा स्थित पालीवालों का बास निवासी दलाराम को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी चुन्नीलाल की तबीयत खराब होने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वह अस्पताल में भर्ती है।

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि 19 जुलाई को परिवादी राजा राम पालीवाल ने लूणी थाने में शादी के दो साल बाद खाप पंचायत बुलाकर दूसरे समाज में शादी का आरोप लगा समाज से बहिष्कृत कर दिया।

चोरी का सप्ताह बाद खुलासा शातिर नकबजन गिरफ्तार

इस मामले में 7 माह से फरार चल रहे रोहट स्थित सिरको का बास निवासी प्रेमसुख,रोहट के शिवपुरा निवासी मांगीलाल, डांगियावास के कांकेलाव स्थित पुणदों का बास निवासी देवकरण,पाली के शिवपुरा स्थित चांदासनी निवासी आशाराम, डांगियावास के कांकेलाव स्थित पुरवियों का बास निवासी देवीलाल, लूणी के जोशी मोडियान निवासी देवाराम,कालूराम,रोहट के झीतड़ा निवासी मांगीलाल,लूणी के लोलावास निवासी नरसिंग राम और लूणी के लोलावास स्थित धामटों का बास निवासी भूराराम ने गुरुवार को कोर्ट में आत्म समर्पण किया। जिन्हें कोर्ट ने वहीं से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस ने एक दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दुबारा शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया।