जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर के परिसर में चल रहे एनसीसी के पाच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार को सपन्न हुआ। एनसीसी अधिकारी मेजर हरलाल ने बताया कि परिसर में कर्नल एआर मधुसूदन के नेतृत्व में 15 फरवरी से संचालित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ।
कैप में 181 कैडेटस ने भाग लिया। पांच दिवसीय कैम्प में कैडेटस को विभिन्न विधाओं यथा मैंप रीडिंग, टेंट पिचिंग,शस्त्र प्रशिक्षण, ड्रिल गाई ऑफ आनर, जल तथा उर्जा संरक्षण, सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास गतिविधयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैडेटस को स्वछ भारत अभियान एवं विभिन्न आपदा प्रबंधन के बारे में सीखने एवं संबधित गतिकिायों में मनोयोग से भाग लेने के लिए तैयार रहने की सीख दी गई।
प्रशिक्षण के चौथे दिन सी-सर्टिफिकेट के कैडेटस द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया गया। कैप के समापन समारोह में ग्रुप कमांडर कर्नल एमएस महार ने कैडेटस को संबोधित करते हुए सेना की गतिविधि एवं व्यक्तिय विकास के बारे में बताया। उन्होंने कैडेटस से आत्मविश्वास एवं हौसला बनाये रखने का आह्वान किया। उन्हें सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया एवं एसएसबी में चयन के बारे में बताया। 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले कैडेटस को बाई दी। उन्हीने अन्य कैडेटस को भी इनसे प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर युनिट के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बी सोहन गणपती, ले. कमलेश कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।