जोधपुर, शहर के महामंदिर हलके में रहने वाले दो लोगों के बैंक खातों से 1.94 लाख की ठगी के केस पुलिस ने दर्ज किए हैं। अदालत से मिले इस्तगासे पर यह प्रकरण दर्ज किए गए हैं। महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मामले को लेकर संपत राज की ओर से कोर्ट में इस्तगासा दिया गया। जिस पर थाने में मामला सामने आया।

रिपोर्ट में बताया कि उनके पास किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह आरबीएल बैंक का कर्मचारी बोल रहा है जिस पर उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही। इसके बाद आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित बैंक संबंधी तमाम जानकारी पूछी। जिस पर संपत राज ने बैंक कर्मचारी होने का विश्वास कर उसे जानकारी दे दी। आखिर में शातिर ने संपत राज के खाते से 79999 रुपए पार डाले। जब संपत राज के मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो उसने वापस उसी नंबर से संपर्क करना चाहा लेकिन शातिर ने मोबाइल बंद कर दिया।

दूसरी तरफ न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी राम सिंह पुत्र सज्जन सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक बैंक खाता एसबीआई में है। वर्ष 2018 में वह बैंक गया था। तब बैंक प्रबंधन ने उसे एसबीआई द्वारा कार्ड इश्यू करने की बात की। मगर उसने मना कर दिया था। बाद में उनकी बात मान गया और कार्ड ले लिया। बाद में किसी शातिर ने उसके एसबीआई कार्ड का गलत यूज लेकर खाते से दो बार में 99 हजार फिर 15 हजार रूपए निकाल लिए। उसने रिपोर्ट में बताया कि एसबीआई कार्ड एंड सर्विस लिमिटेड के प्रबंधक सहित अन्य के खिलाफ धोखे से रूपए निकाले जाने का आरोप लगाया है और रिपोर्ट दी है।