घर की अलमारी रखे 1.70 लाख और चांदी की पायजेब चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),घर की अलमारी रखे 1.70 लाख और चांदी की पायजेब चोरी।शहर के खांडाफलसा पुलिस थाना क्षेत्र न्यू चांदपोल रोड बकरामंडी में एक घर की अलमारी से 1.70 लाख रुपए और चांदी की पायजेब चोरी हो गई। इस बारे में घर मालिक ने खांडाफलसा थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
निर्माणाधीन भवन से सामग्री चोरी तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि न्यू चांदपोल रोड बकरामंडी निवासी अब्दुल रउफ पुत्र अब्दुल मजीद के घर में चोरी हुई। अलमारी से कोई 1.70 लाख की नगदी,चांदी की पायजेब चोरी कर ले गया। घटना 2-5 अक्टूबर के बीच की है। एएसआई नरपत सिंह की तरफ से जांच की जा रही है।