1-60-lakh-transaction-from-victims-account

पीड़ित के खाते से 1.60 लाख का ट्रांजेक्शन

सरकारी नौकरी में लगाने का झांसा देकर दस्तावेज किए हासिल,बैंक में खोल दिया फर्जी खाता

जोधपुर,शहर के एक छात्र को सरकारी नौकरी में लगाने का झांसा देकर शातिर ने दस्तावेज हासिल किए। बाद में दस्तावेजों को गलत उपयोग कर ऑन लाइन एक बैंक में फर्जी तरीके से खाता खोल दिया। पीड़ित और उसके भाईयों के नाम से बाद में 1.60 लाख फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन कर लिया। पीड़ित को इसका पता लगने पर अब एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करवाया है।

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि कन्हैया नगर शिकारगढ निवासी सुभाष पालीवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके मित्र मुकेश नाथ के बताए अनुसार उसने हिमांशु नाम के एक शख्स से नौकरी की बात की। तब हिमांशु ने सरकारी कार्यालय में ऑनलाइन जॉब के बारे में बताया। इस पर संतोष पालीवाल ने उसे अपने दस्तावेज आदि दे दिए।
बाद में हिमांशु ने दो और लोगों की जरूरत बताई। तब उसने अपने भाई गौरीशंकर और बड़े पिता के लड़के प्रहलाद के दस्तावेज भी हिमांशु को दे दिए। मगर नौकरी आदि उसकी नहीं लगी।

पीड़ित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। रिपोर्ट में बताया कि हिमांशु नाम के इस शख्स ने बाद में ऑनलाइन स्माल फाइनेंस बैंक में फर्जी तरीके से उसका खाता खोल दिया और ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर उनके खाते से 1.60 लाख का गबन कर दिया।पुलिस ने बताया कि पीड़ित को घटना का पता 17 सितंबर को चला। अब वह थाने आया और केस दर्ज कराया है। उसका खाता अभी चालू बताया जाता है

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews