जोधपुर, सिंधी कॉलोनी स्थित संत नामदेव मंदिर में शुक्रवार को संत नामदेव महाराज का 75 वां जन्मोत्सव सादगी से भक्ति पूर्ण माहौल में मनाया गया। संत नामदेव ट्रस्ट के सचिव महेश खेतानी व मेला संयोजक रमेश खेतानी ने बताया कि ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की आरती से की गई। इस बार कोरोना महामारी के चलते कोरोना गाइड लाइन व जन अनुशासन पखवाड़े के तहत न तो जुलूस निकाला गया और न ही लंगर व अन्य कोई कार्यक्रम नहीं किए गए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस के साथ एक एक कर मंदिर में दर्शन कर अपने घरों को प्रस्थान किया।