शहर में अलग अलग स्थानों पर पांच चोरियां
एक में आरोपी पकड़ा गया
जोधपुर(डीडीन्यूज),कमिश्ररेट में गत 24 घंटों में अलग अलग स्थानों पर पांच चोरी की घटनाएं हुई। एक में आरोपी को पकड़ा गया है। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ा खुर्द स्थित आंगनवाड़ी की सुशीला भारती पत्नी जितेंद्र पुरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 3 सितंबर की रात में चोरों ने आंगनवाड़ी केंद्र नांदड़ाखुर्द से इंवर्टर बैटरी,एक एलईडी के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ बनाड़ पुलिस के अनुसार ही बीजेएस स्थित हनुवंत ए में रहने वाले नारायण सिंह पुत्र विशन सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि खोखरिया में लगे मोबाइल टॉवर से कोई बैटरियां आदि सामान चोरी कर ले गया।
मामले मेें जांच कर रहे एसआई त्रिलोकदान ने इसमें कुड़ी भगतासनी सेक्टर 14 निवासी विशाल सिंह पुत्र पूनम सिंह को गिरफ्तार किया है।
इधर राजीव गांधी नगर थाने में चौखा स्थित रामराज नगर सेक्टर 4 निवासी चेतनप्रकाश पुत्र जीवनलाल माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि चोरों ने उसके घर से 3 सितंबर की रात में सोने की दो बाली,चांदी की दो पायजेब,पांच अंगुठियां और दो हजार की नगदी चोरी कर ले गए।
शहर में अलग अलग स्थानों पर पांच चोरियां
बोरानाडा थाने में जाटों का बास बोरानाडा के रहने वाले मोतीराम पुत्र गिरधारीराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 2 सितंबर को रिको हाउसिंग सोसायटी क्षेत्र में चोरों ने सैंध लगाकर वहां 90 पीसीसी कॉलम क्लिप,80 पीसीसी पट्टी आदि सामान चोरी कर लिया। इधर कुड़ी भगतासनी पुलिस के अनुसार सेक्टर 5 में एक मकान जून महिने से सूना था। उसके मालिक सूरज शर्मा पुत्र महेश शर्मा ने चोरों द्वारा घर से नगदी और जेवरात चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी।