रश्मी गुणपाल का प्रथम प्रयास में ज्यूडिशियल सेवा में चयन

एक माह पहले एसिस्टेंट प्रोफेसर बनी थी

जोधपुर,रश्मी गुणपाल का प्रथम प्रयास में ज्यूडिशियल सेवा में चयन। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया है। आरजेेस रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियों ने बाजी मारी। जोधपुर झालामण्ड निवासी रश्मी गुणपाल का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन ने निभाए सामाजिक सरोकार

रश्मी के चयन से गांव ओर जिले भर में खुशी का माहौल है। गुणपाल ने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही एग्जाम क्लियर किया है। रश्मी ने जोधपुर में रहकर तैयारी की थी। रिजल्ट के बाद उसके परिवार के साथ-साथ समाज में खुशी का माहौल है।

रश्मी की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा गया। रश्मी ने बताया कि निरंतर अनुशासित मेहनत और समर्पण ने उन्हें ज्यूडिशियल सेवा की परीक्षा में सफलता दिलाई। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और एसीजेएम बहन आशा गुणपाल के साथ उनके भाई आनंद को दिया है।
उनके भाई आनंद ने बीटेक सिविल इंजीनियर में की है। बहन बहनोई जयपुर एसीजेएम न्यायालय में न्यायधीश हैं।

पहले प्रयास में चयन
आरजेएस में सलेक्ट होने पर रश्मी ने कहा उसकी प्राइमरी शिक्षा सैंट्रल अकादमी व 11 वीं 12 वीं दिल्ली पब्लिक स्कूल,बीए,एलएलबी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गुजरात में हुई है। इसके बाद जोधपुर में रहकर बीते 2 साल से आरजेएस की तैयारी कर रही थी। फाइनल रिजल्ट में सिलेक्ट हो गई। यह मेरा पहला प्रयास था। पिता समाजसेवी ओर किसान है। माता सुशीला वरिष्ठ अध्यापिका हैं। एक बहन व बहनोई आरजेएस जयपुर में हैं। एक माह पहले ही असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन हुआ था। अब वह ज्यूडिशियल सेवा में जायेगी।

इस दौरान डॉ बीआर अंबेडकर चेतना संस्थान के जिलाध्यक्ष नथमल खीची,भंवरसिंह चंपावत,हाजी गफ्फार खां,बुधाराम कड़वासरा, श्यामलाल खीची,गणपत लाल शंखवाया,सिकंदर बागड़ी, लक्ष्मण दास बाघराणा,ओमप्रकाश बौद्ध, गणपतराम मेहरा,बगदेश मेघवाल, संपतराम मेघवाल,अशोक कडेला, श्यामदास वैष्णव,रामनिवास विश्नोई ने बधाई दी।