यात्री विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां देने के चार केस दर्ज

कमिश्ररेट में चार बार दी गई विमानों को उड़ाने की धमकी

जोधपुर,यात्री विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां देने के चार केस दर्ज। देश भर में असामाजिक तत्वों की ओर से हवाई जहाज को उड़ाने की धमकियों के बीच जोधपुर में भी आने वाली और जाने वाली फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गई।

यह भी पढ़ें – भैरूबाग जैन तीर्थ में लाखों के जेवरात और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब चार अलग अलग प्रकरण पुलिस में दर्ज करवाए है। जिस बारे में पुलिस निरीक्षक हनुमानसिंह की तरफ से तफ्तीश की जा रही है।

सिविल एयरपोर्ट जोधपुर के मैनेजर नरेन्द्र सिंह बांकावात ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर को दोपहर सवा एक बजे अज्ञात व्यक्ति ने एक्स हैंड पर पुणे से जोधुपर आने वाली इंडिगो फ्लाइट नम्बर 6 ई 133 को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

इसी तरह 22 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे अज्ञात व्यक्ति ने जी-मेल पर हैदराबाद से जोधपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6 ई 297 को बम से उड़ाने की धमकी दी। 24 अक्टूबर को जी-मेल पर पुणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट नम्बर 6 ई 133 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

इसके अलावा चौथी बार में 25 अक्टूबर को धमकी गई थी। इस पर सहायक मैनेजर सिक्यूरिटी राजेन्द्र सिंह भंडारी ने मामला दर्ज करवाया। इनके अनुसार 25 अक्टूबर को दोपहर के समय अज्ञात व्यक्ति ने एक्स पर पुणे से जोधुपर आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6 ई 133 को बम से उड़ाने की धमकी दी।