मोपेड और पांच जगहों से बाइक चुराई
शहर में सक्रिय दुपहिया वाहन चोर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मोपेड और पांच जगहों से बाइक चुराई।शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से मोपेड और पांच स्थानों से बाइक को चुराया। संबंधित थानों में मालिक की तरफ से केस दर्ज कराए गए।
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि पाश्र्वनाथ सिटी सांगरिया पाल बाइपास रोड निवासी जयप्रकाश पुत्र तेजूमल हरवानी ने रिपोर्ट दी कि 6 नवंबर की दोपहर के समय वह तारघर आया था,जहां पर खड़ी की उसकी स्कूटी को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में प्रतापनगर पोस्ट ऑफिस के सामने रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र फाउलाल माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर की शाम के समय वह सहकारी बाजार आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।
इधर महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में खेड़ापा के सेवकीकलां हाल बासनी लाछा निवासी सुंदरराम पुत्र रामूराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर को वह पावटा बी रोड पर आया हुआ था जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि बासनी पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्सालय के सामने मगरा पूंजला निवासी प्रधुमन पुत्र अरूण कुमार माली 6 नवंबर की सुबह वह एम्स अस्पताल आया था, जहां पर गेट नम्बर 3 के बाहर बाइक से उसकी बाइक चोरी हो गई।
चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की दुकान में लगाई सैंध
एयरपोर्ट थाने में दी रिपोर्ट में शंखेश्वर नगर उचियारड़ा निवासी दौलतराम पुत्र गंगाराम जाट ने पुलिस को बताया कि फिटकासनी पुल के पास किराणा की दुकान के बाहर रखी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र केशर सिंह रावत की बाइक उसके घर से बाहर से चोरी हो गई। इस बारे में कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी।
कार का साइलेंसर चोरी
गुलिस्ता कॉलोनी भादू मार्केट पाल रोड निवासी शेर मो.पुत्र मो.सलीम ने सरदारपुरा पुलिस को बताया कि 11 वीं ई रोड सरदारपुरा क्षेत्र में कार रिपेयरिंग की दुकान के बाहर सर्विस के लिये खड़ी की हुई इको कार का साईलेंसर 2 नवंबर की रात को कोई चुरा ले गया।
