मनरेगा के स्थाई परिसम्पतियों के कार्य प्राथमिकता से करें-कलेक्टर

जोधपुर, जिला कार्यक्रम समन्यक एवं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज की समीक्षा बैठक के दोरान उपस्थित समस्त विकास अधिकारियों को महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में स्थायी परिसम्पतियों के कार्यो को प्राथमिकता के साथ करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
उन्होने समस्त ग्राम पंचायतों में पक्के कार्य यथा-खैल मैदान, आदर्श तालाब, इन्टरलोकिंग के कार्य, आंगनवाडी, चारागाह तथा श्मशान विकास के कार्यो को प्राथमिकता के साथ करवाने की बात कही।

जिला परिपद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने आमजन की जानकारी के लिये महात्मा गांधी नरेगा योजना कार्यस्थलों पर स्थायी नागरिक सूचना बोर्ड प्रदर्शित करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किये और कहा कि एक गांव चार काम के तहत पूर्ण हुए विकास कार्यो के फोटोग्राफ सहित स्टोरी भिजवाएं। उन्होने प्रगतिरत सांसद योजना, विधायक क्षेत्रीय योजना,स्वच्छ भारत मिशन के सामुदायिक शौचालयों के कार्यो, प्रधानमंत्री आवासों ग्रामीण कार्यो को समय पर पूर्ण करवाने के आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत समितियों से स्वीकृतिया भेजने से पूर्व सहायक अभियंता नरेगा से गहन जांच के बाद ही जिला परिषद को भेजे ताकि समय पर स्वीकृति जारी की जा सके।

जिला परिपद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास राजपुरोहित ने विलेज मास्टर प्लान ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद ई-पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। राजस्थान सरकार,आईईसी मिशन सुनहरा कल और फाउंडेशन फाॅर इकोलोजिकल सिक्योरिटी द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति जोधपुर में क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में किया गया।

शमलाती भूमि के अधिकारी एवं कानून नियमों एवं ग्राम स्तर पर राजस्थान पंचायतीराज नियम 1996 के नियम 170 (1) के तहत राजस्व गांववार चारागाह विकास समिति गठन की जानकारी देवव्रत,उमेश संतोष ने दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी व विकास अधिकारी ने पंचायत समिति लूणी के ग्राम पंचायत फिटकासनी में स्वच्छ भारत अंतर्गत निर्मित ग्रे वाटर मेजेनमेंट सिस्टम का अवलोकन कर विकास अधिकारियों को अन्य ग्रामों में भी वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की जानकारी दी।

बैठक में अधिशाषी अभियंता हरिराम फिडोदा, अधिशाषी अभियंता अखिल तायल, अधिशाषी अभियंता आनंद कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहायक अभियंता ओमप्रकाश परिहार ,यशवंत चैधरी,सुमन माथुर अवन्ति गहलोत सहित समस्त विकास अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews