Doordrishti News Logo

पांचवीं रोड पर एक ही रात में दो कार्यालय में चोरी

  • कांच तोड़ते नकबजन हुआ जख्मी
  • लाखों का तांबा,नगदी और अन्य सामान चोरी

जोधपुर,पांचवीं रोड पर एक ही रात में दो कार्यालय में चोरी। शहर के पांचवीं रोड स्थित घांची समाज की बगेची के पास में एक टावर में दो कार्यालयों अथवा दुकानों में गुजरी रात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से लाखों की नगदी के साथ तांबा,चांदी के सिक्के आदि पार कर लिए। नकबजन द्वारा दुकान का कांच तोड़ कर प्रवेश करते समय वह जख्मी हो गया। फर्श पर खून के छींटे भी पड़े देखे गए। इस बारे में सरदारपुरा थाने में नकबजनी को केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – जोधपुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 100 महिलाओं ने ली कला संरक्षण की शपथ

नवीं पाल रोड निवासी घनश्याम पंवार पुत्र मोहनलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसकी एक दुकान मय कार्यालय पांचवीं रोड घांची समाज बगेची के पास है। यहां पर रात के समय में अज्ञात चोरों ने ताले तोडऩे के साथ कांच का गेट भी तोड़ दिया। बाद में प्रवेश कर वहां से 3 लाख की नगदी, 8 किलो कॉपर प्लेट,12 किलो कॉपर वायर, कैमरा और उसकी डीवी आर,चांदी के 25 सिक्के आदि चोरी कर ले गए। चोरों ने पास में ही कैलाश ट्रेवल्स से पांच चांदी की मूर्तियां, 5 हजार की नगदी एवं 3 बैंकों की चेक बुक आदि चोरी कर ले गए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: