Doordrishti News Logo

नाकाबंदी में पकड़ा युवक,पास में मिला 94 ग्राम एमडी ड्रग

  • ऑपरेशन हंट
  • जिला स्पेशल एवं कुड़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पश्चिम की स्पेशल एवं कुड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 94 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। ड्रग के बारे में अब उससे पूछताछ की जा रही है। युवक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि मादक पदार्थ एवं हथियारों की तलाशी में ऑपरेशन हंट अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जिला पश्चिम की पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पश्चिम की स्पेशल टीम प्रभारी एसआई मनोज कुमार को मुखबिरी सूचना मिली कि कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में एक युवक अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा जा सकता है। इस पर कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान के सहयोग लेकर एसआई मनोज कुमार की टीम ने नाकाबंदी में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसके पास से तलाशी लिए जाने पर 94 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। आरोपी युवक डांगियवास के कांकेलाव स्थित सरनाडा हाल झालामंड में हनुमानदढ़ी निवासी मनीष पुत्र बिरमाराम विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट मेें गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: