जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिकाधिक वैक्सीनेशन कवरेज के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसी के तहत शहर में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में मेडिकल विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण आपके द्वार अभियान शुरू किया है।

एक दिन पहले उत्तर नगर निगम में मोबाइल वैक्सीनेशन वैन शुरू की गई थी। आज दक्षिण नगर निगम में भी यह अभियान शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को नगर निगम दक्षिण के आयुक्त डॉॅ. अमित यादव व अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Vaccination campaign started at your doorstep in Municipal Corporation South also

नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने 45 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वैन शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर अब नगर निगम उत्तर के बाद दक्षिण में भी वैक्सीनेशन वैन शुरू की गई है। यह मोबाइल वैक्सीन वैन प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों को वैक्सीनेट करेगी।

इस मोबाइल वैक्सीनेशन वैन में मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, नगर निगम टीम और होमगार्ड रहेंगे और क्षेत्रीय पार्षदों के सहयोग से वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करेंगी और मौके पर ही उन्हें वैक्सीनेट भी करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ऩे में कोविड वैक्सीन सबसे कारगर है और हमारा प्रयास होगा कि नगर निगम उत्तर के सभी वार्डों में 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वैक्सीन कार्य जल्द पूरा हो ताकि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके।

ये भी पढ़े – 45 दिनों से नि:शुल्क खाने का वितरण जारी