जोधपुर, रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में दो दिवसीय कोरोना वैक्सीन टीकाकरण जागरूकता झांकी 7 व 8 अप्रेल को सजाई जाएगी। पुजारी हरि भाई गोस्वामी ने बताया कि जब से कोरोनाकाल आया तब से लगातार कोरोना वायरस से बचाव, कोरोना वॉरियर्स धन्यवाद झांकी, नो मास्क नो दर्शन झांकी के तहत जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी कड़ी के तहत 7 व 8 अप्रेल को दो दिवसीय झांकी सजाई जाएगी। इस झांकी में टीकाकरण कैसे करायें, वैक्सीन के फायदे व कैसे रजिस्ट्रेशन करवाएं, टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी स्लोगन द्वारा दी जाएगी।
दो दिवसीय कोरोना वैक्सीन टीकाकरण जागरूकता झांकी 7 व 8 को

ByEditor in Chief- RS Thapa
Apr 6, 2021 ##कोविड, ##कोविड_वैक्सीनशन, ##कोविड-19, ##जोधपुर, ##श्रीकृष्ण_मंदिर, ##हलचल, #कोरोनाकाल, #झांकी, #टीकाकरण_जागरूकता, #रातानाड़ा