Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सूरसागर स्थित कालीबेरी सोढ़ों की ढाणी में रहने वाले एक युवक से बदमाश ने बैंक अधिकारी बनकर डेबिट कार्ड के ओटीपी नंबर पूछे। फिर खाते से पांच बार में 48 हजार 780 रूपए पार कर लिए। पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया है।

सूरसागर पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर कालीबेरी स्थित सोढ़ों की ढाणी निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र जगदीश गहलोत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। उसके अनुसार वह मिस्त्री का कार्य करता है। पांच मार्च को उसके मोबाइल पर एक शख्स ने फोन कर खुद को बैंककर्मी होना बताया और डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी लेकर ओटीपी नंबर पूछे। पीडि़त का आरोप है उसे पांच बार ओटीपी नंबर दिए। तब उसके खाते से 48 हजार 780 रूपए ऑनलाइन निकाल लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।