जोधपुर जिले की समस्त विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित

  • वर्षा का ऑरेन्ज अलर्ट के मद्देनजर
  • जोधपुर व ग्रामीण जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगा अवकाश

जोधपुर,जोधपुर जिले की समस्त विद्यालयों में बुधवार को अवकाश घोषित। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण जिले की समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुधवार को अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें – संदिग्ध महिला से मिला 101 ग्राम गांजा,गिरफ्तार

आदेश के तहत मौसम विभाग अनुसार जिले में वर्षा का ऑरेन्ज अलर्ट के मद्देनजर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 30 व 34 के तहत जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण जिले की समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुधवार 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थीयों के लिये लागू होगा। शेष स्टॉफ यथावत कार्य करेगा।