जोधपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को मुख्य कार्यक्रम उम्मेद स्टेडियम में होगा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को मुख्य कार्यक्रम उम्मेद स्टेडियम में होगा।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों का कार्यक्रम जारी है। इसके अंतर्गत जोधपुर के उम्मेद राजकीय स्टेडियम,हाईकोर्ट रोड में प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जा रहा है। 22वें दिन के इस योग सत्र में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और योग के लाभ प्राप्त किए।

कार्यक्रम के सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी,उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग,जोधपुर डॉ.शरीफ खां ने योग सत्र में बताया कि मानसिक विकारों के प्रबंधन में योग अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल यंत्रों जैसे मोबाइल व कंप्यूटर के अत्यधिक उपयोग से मन को विश्राम नहीं मिल पा रहा है,ऐसे में योग ही एकमात्र माध्यम है जो व्यक्ति को आंतरिक शांति और ऊर्जा प्रदान करता है।

सहायक निदेशक एवं औषधि निरीक्षक (आयुर्वेद) डॉ.राजकुमार ने कहा कि योग भारतीय ग्रामीण जीवन और लोक परंपराओं का अभिन्न हिस्सा रहा है। हजारों वर्षों पुरानी इस विद्या का लाभ आज विश्व स्तर पर लिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से इस परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

योगाभ्यास सत्र में अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल नारायण शर्मा एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामलाल द्वारा करवाया गया। मंगलवार को मुख्य योग प्रदर्शन प्रियदर्शिनी कल्ला व प्रियंका बिश्नोई द्वारा मंच पर किया गया।

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 15 जून को जोधपुर आएंगे

इस अवसर पर डॉ.अशोक कुमार मित्तल,डॉ.प्रेमसुख,डॉ.दीपा जोशी, डॉ.विक्रम गोपा,डॉ.नवनीत दाधीच, डॉ.सुखवीर सिंह,डॉ.तेजक्ष मित्तल, डॉ.मुकेश प्रजापत,कम्पाउंडर अब्दुल सलाम चिश्ती,घनश्याम नवल,मालाराम,प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह राजपुरोहित, भंवर सिंह चारण,कनिष्ठ लिपिक किशन शर्मा सहित अनेक अधिकारी,कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे। योग अभ्यास का यह कार्यक्रम 21 जून तक प्रतिदिन जारी रहेगा।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026